सरकारी स्कूलों में शिक्षा को सुधारने की दिशा और जन जागरूकता के लिए किए जा रहे हैं प्रयास।
ग्रेटर
नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह के कुशल
नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग गौतमबुद्धनगर के द्वारा सरकारी स्कूलों में
शिक्षा को सुधारने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता और जन जागरूकता के लिए
नये नये प्रयास किए जा रहे हैं।बुधवार को विकास क्षेत्र दनकौर के डेरी खुबन
गांव में शिक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र
सिंह पवार, एबीआरसी अशोक कुमार व मुफीद त्यागी के द्वारा गांव के लोगों के
साथ एक बैठक का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय डेरी खूबन में किया गया। खंड
शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह पवार ने शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला
एवं ड्रॉपआउट रेट को घटाने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया। वही अशोक
कुमार ने बताया बच्चों के शिक्षा के लिए जितनी जिम्मेदारी एक शिक्षक की है
उतनी ही जिम्मेदारी अभिभावक की भी है। यदि अभिभावक जागरूक होंगे तो बच्चे
की सीखने की गति उतनी ही तेज होगी। एडवोकेट उम्मेद ने सभी अभिभावकों से
अपने अपने बच्चों पर घर पर ध्यान देने के लिए का एवं बच्चों को
आवश्यकतानुसार स्टेशनरी, कापी, पेंसिल देने के लिए कहा गया। आजाद मास्टर ने
बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने एवं घर पर उनका गृह कार्य देखने के लिए
कहा। बाबू प्रधान एवं इमरान त्यागी ने विद्यालय को सहयोग देने एवं विद्यालय
को अपना समझकर उसमें सहयोग करने के लिए कहा कि विद्यालय परिवार हमारा है
और इसमें यदि कोई क्षति होती है तो वह गांव की जिम्मेदारी है। इसके अलावा
अकरम नेताजी हकीकत खान नन्हे खान आदि ग्राम वासियों ने अपने अपने विचार रखे
इस अवसर पर अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।जिला सूचना अधिकारी।
