हैलमेट मैन बकरीद पर हैलमेट देकर लोगों को करेगें सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक।
ग्रेटर
नोएडा संवाददाता, हैलमेट मैन राघवेंद्र कुमार बकरीद पर हैलमेट देकर सड़क
सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। 12 अगस्त को सुबह 9:00 बजे ग्रेटर
नोएडा नॉलेज पार्क मस्जिद के पास बाइक पर बिना हेलमेट चलने वाले नमाजियों
को हेलमेट देकर बकरीद की बधाई देंगे।राघवेंद्र कुमार धर्म में आस्था रखने
वाले लोगों को भी सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करते रहते हैं। पिछले महीने
कांवड़ियों को भी हेलमेट देकर जागरूक किया था। क्योंकि वह अब तक 5 सालों
में 22000 हेलमेट बांटकर अलग अलग राज्य में सभी धर्म के लोगों को जागरुक
करते रहे हैं। आज भारत में कोई भी धर्म हो जितनी आस्था लोगों को अपने धर्म
के प्रति जागरूकता मे है उतनी जागरूकता सड़क सुरक्षा के प्रति नहीं है।
इसलिए प्रतिवर्ष भारत में डेढ़ लाख लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हो जाती
है इसमें विकलांगों की संख्या अलग है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो भारत पूरे
दुनिया के विकलांगों की संख्या के बराबर अकेला भारत में विकलांगों की
जनसंख्या होगी। हेलमेट मैन मानव धर्म को अपना कर्तव्य बनाकर सभी धर्म के
लोगों को जागरुक कर रहे हैं। इस अभियान के लिए आज तक उन्हें किसी ने कोई भी
मदद नहीं की है यह सारा खर्च हेलमेट मैन खुद अपनी जेब से करता है।मदद के
नाम पर लोगों से सिर्फ पुरानी किताब मांगते रहते हैं और वह पुरानी किताब
गरीब बच्चों को निशुल्क देते हैं। अब तक 175000 बच्चों को पुरानी किताब दे
चुके हैं ताकि भारत के सभी धर्म के लोग 100% साक्षर बन सके। और शिक्षा के
साथ सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ें। इस अभियान बढ़ाने के
लिए राघवेंद्र कुमार ने अपनी नौकरी छोड़ दी। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने
की वजह से इस अभियान के लिए हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार ने अपना घर भी बेच
दिया। आज तक वह किसी से पैसे नहीं मांगते हैं।वह चाहते हैं इस अभियान के
लिए सरकार उनकी मदद करें। ताकि भारत के और भी युवा हेलमेट मैन के साथ जुड़
सकें।
