पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही चौराहे हो सकता है बड़ा हादसा।
ब्यूरो‚ रवि लाला‚ हरदोईः जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त सड़को का एलान करते है तो वही उनके पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उनके फरमान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ रहे। विकास खण्ड बावन के जगदीशपुर चौराहे पर पीडब्ल्यूडी विभाग की वजह से एक जान लेवा गड्ढा हो गया है। वाहनों के बराबर निकलने से गड्ढा बड़ा ही हो रहा है। लेकिन इस ओर अभी किसी की नजर नही पड़ रही शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा हो। आपको बतादें कि अभी महीनों पहले चौराहे पर पानी भर जाने की वजह से कुछ विभागीय अधिकारियों द्वारा पानी के निकास के लिए हरदोई से सवायजपुर जाने वाले मार्ग को जेसीबी से सड़क को खुदवाकर उसमे साइफन पाइप डाले गए थे। पाइप डालने के बाद उसके ऊपर दोबारा सड़क नही बनाई गई। जिससे भारी वाहन को बराबर आवागवन रहता है। जिसके चलते इसमे शायद पाइप टूट जाने से गड्ढा हो गया लेकिन अभी इस ओर किसी भी अधिकारी की नजर नही पड़ रही जब किसी बड़े हादसे का इंतजार हो रहा है। मजे की बात तो यह है कि यह चौराहा सीधा एक मार्ग हरदोई से दिल्ली और वही दूसरा कानपुर से शाहजहांपुर को मिलता है। जब कि इसी चौराहे के इसी गड्ढे से गुजर कर रोज लाखों वाहनों के साथ बड़े-बड़े नेता अधिकारियों का आवागमन बराबर बना रहता है। देखना यह है कि प्रशाशन सड़क को किसी हादसे के पहले ही बनवा देता है या कोई बड़ा हादसा होने के बाद ही नजर डालेगा।
