लापता युवकों की धारदार हथियार से की निर्मम हत्या, क्षेत्र मे मचा हड़कंप।
ग्रेटर
नोएडा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के रबुपुरा थाना क्षेत्र के मेहन्दीपुर
ग्राम के पास बुधवार को दो लापता युवकों के शव मिलने से हडकंप मच गया।
दोनों युवक तिरथली ग्राम के रहने वाले हैं। दोनों युवकों के लापता होने के
विरोध मे यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व जाम भी लगाया
था। दोनों युवकों की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या की गयी है। मृतक
के परिजनों में युवकों की हत्या से कोहराम मच गया है। मौके पर पहुँची पुलिस
ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
एसपी देहात रणविजय सिंह मौके पर भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है।
