प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने आये बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत दो बदमाश को किया गिरफ्तार
नोयडा
संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले के एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार जनपद
पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कड़ा रुख इख्तियार किये है। प्रतिदिन
कोई ना कोई बदमाश गौतमबुद्धनगर पुलिस की गोली का शिकार हो रहा है। गुरुवार
को नोयडा के थाना फेस टु पुलिस की दिन निकलते ही सुबह पाँच बजे बदमाशों से
मुठभेड़ हो गयी। जिसमें मुठभेड़ के उपरांत पुलिस ने दो शातिर बदमाशों आकाश
पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम लोहड्डा थाना बड़ौत जिला बागपत, रवि पुत्र
मदन सिंह निवासी ग्राम थोरा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर हाल निवासी
करावलनगर नई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुठभेड़ मे दोनों बदमाशों
गोली लगने से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया
है। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक मोटरसाईकिल, एक पिस्टल.32
बोर,एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर और कुछ जिन्दा व खोका कारतूस बरामद किये
हैं। गौरतलब है कि 24 जुलाई 2019 को उक्त दोनों बदमाशों द्वारा हत्या के
इरादे से एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुस के उसके कर्मचारी राजकुमार को
गोली मारी गयी थी। जिसके संबंध में थाना फेज टु पर मुकदमा पंजीकृत है।
विवेचना में प्रकाश में आया कि उक्त घटना को दिल्ली जेल में बंद बिल्लू
दुजाना तथा साहिल पुत्र जहीर निवासी सलारपुर गौतमबुद्धनगर के द्वारा
षड़यंत्र रच कर भाड़े के शूटर आकाश तथा रवि को बुला कर करवाई गयी। उक्त
विवेचना में आज साहिल की गिरफ्तारी के उपरांत उससे सूचना मिली कि आज सुबह
उसी प्रॉपर्टी डीलर को मारने के उद्देश्य से असलहे से लैस होकर दोनों शूटर
फिर से आये हैं। जिन्हें समय रहते घेराबंदी कर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के
दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
