जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी की मुस्तैदी से इस बार रक्षाबंधन पर कस्बे मे नही लगा जाम, आमजन ने ली राहत की साँस।
ग्रेटर
नोएडा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर कस्बे
मे गुरुवार को रक्षाबंधन के पर्व पर चौकी प्रभारी जहाँगीरपुर सुरेन्द्र
कुमार गौतम, एस आई बलवीर सिंह और उनके पुलिस बल के सड़क पर निरन्तर मुस्तैद
रहने के कारण इस बार आमजनता को जाम की समस्या का सामना नही करना पड़ा।
रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाने के लिए आने जाने वाली सभी महिलाओं और
पुरुषों ने जहाँगीरपुर मे जाम नही मिलने से राहत की साँस ली। गौरतलब है कि
पिछले कई वर्षों से जहाँगीरपुर मे खुर्जा जेवर रोड पर रक्षाबंधन के पर्व पर
आठ से नौ घन्टे का जाम लग जाता था। जिससे रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने
वालों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार जहाँगीरपुर
पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार गौतम ने रक्षाबंधन से दो दिन पूर्व
खुर्जा जेवर पर हो रहे अतिक्रमण को हटवा दिया और रक्षाबंधन के दिन अपने
पुलिस बल के साथ स्वयं सड़क पर मुस्तैद रहकर एक मिनट का भी जाम नही लगने
दिया। चौकी प्रभारी के द्वारा किए गए इस कार्य के लिए उनकी और उनके पुलिस
बल की आम जनता द्वारा सराहना भी की जा रही है।
