ईओ जहाँगीरपुर ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से जहाँगीरपुर मे खुर्जा जेवर रोड से हटवाया अतिक्रमण।
ग्रेटर
नोएडा संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के
निर्देशानुसार आगामी रक्षाबंधन के त्यौहार के मद्देनजर ग्रेटर नोएडा के
जहाँगीरपुर कस्बे मे मंगलवार को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत जहाँगीरपुर
अशोक कुमार और जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार गौतम ने पुलिस बल
और नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदद से खुर्जा जेवर रोड पर हो रहे अवैध
अतिक्रमण को हटवा दिया। जिससे कालेज बस स्टैंड पर अतिक्रमण करने वाले
दुकानदारों मे अफरातफरी मच गयी। नगर पंचायत कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमण
करने वाले दुकानदारों के सामानों को ट्रैक्टर ट्राली भरकर नगर पंचायत परिसर
मे पहुँचा दिया। गौरतलब है कि खुर्जा जेवर रोड पर कबाडी़, ठेली वाले,
सब्जी वाले और अन्य दुकानदारों ने सड़क तक अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था।
खुर्जा जेवर रोड पर ट्रैफिक भी बहुत रहता है। आगे रक्षाबंधन का त्योहार भी
है। पिछली बार रक्षाबंधन के दिन इसी रोड पर आठ घन्टे तक जाम लगा रहा था।
जिसकी वजह से आमजन को सड़क पर बार बार लगने वाले जाम का सामना करना पड़ रहा
था।
