मेरठः दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।
संवाददाता‚ नीरज गोला‚ मेरठः ब्लॉक जानी खुर्द में सहभागी क्षेत्र पंचायत विकास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत दो दिवसीय क्षेत्र पंचायत (बी0डी0सी0) सदस्यो के प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना जी0पी0डी0पी0 व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे जानकारी देते डी0सी0 सक्सेना (प्राचार्य) मास्टर ट्रेनर तशरीफ़ अली व डी0पी0शर्मा,बी0डी0ओ0 राजीव कुमार ए00डी0ओ0(पं0) रामपाल सिंह,शिव कुमार,विनोद कुमार शर्मा,सद्दाम, तथा प्रशिक्षण में अपने विचार रखते व फीडबेक देकर समापन कराते ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार समापन के दौरान रूमा, अनिल कुमार,दीपक,पिंकी, जयपाल,सरला, रामकुमार,शबाना, राकुमार , पूनम,विनोद,निशा,देवेंद्र,योगेंद्र, आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर अपने अधिकार जाने।
