हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से पीड़ित परिजनों ने कमिश्नर कार्यालय पर किया हंगामा।
संवाददाता‚ प्रवीन सैनी‚ मेरठः दौराला थाना क्षेत्र के गेसूपुर बफावत की निवासी सविता और दर्जनों ग्रामीण आज कमिश्नरी कार्यालय पहुंचें जहां सविता ने बताया कि 9 जून को गांव के रहने वाले ओमेंद्र और नितेश उसके पुत्र मनोज को घर से बुलाकर ले गए थे। उसने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने मनोज की हत्या करने के बाद शव को 40 किलोमीटर दूर नहर में फेंक दिया था। आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। गांव में खुले घूम रहे आरोपी पूरे परिवार पर समझौते का दबाव बनाते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। वहीं, पुलिस आरोपियों के घरों पर कुर्की के नोटिस चस्पा करके शांत बैठ गई है। उन्होंने आरोप लगाया की एसएसपी से शिकायत के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने इस संबंध में कमिश्नर से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।
