आगरा- मालवा ट्रांसपोर्ट से 90 लाख रुपये की दवाएं की जब्त, नकली होने की आशंका
मंडल ब्यूरो‚ उदयवीर सिंह‚ आगराः ड्रग विभाग ने यमुनापार के मालवा ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर करीब 90 लाख रुपये की दवाएं जब्त की हैं। इसमें 60 लाख रुपये के कफ सीरप और 30 लाख रुपये की दवाएं हैं। इनको जब्त करते हुए जांच को नमूने लिए गए हैं। ड्रग विभाग ने रात को ट्रांसपोर्ट कंपनी पर छापा मारा तो यहां दवाओं का जखीरा मिला। कमरों में दवाओं के काटन भरे हुए थे। टीम ने जांच शुरू की तो इसमें फैंसीड्रिल कफ सीरप थे, इनकी कीमत करीब 60 लाख रुपये थी। अन्य काटन जांचे तो इसमें कैप्सूल, टैबलेट, इंजेक्शन भरे हुए थे। इसमें भारी मात्रा में फिजीशियन सैंपल की दवाएं भी हैं। ट्रांसपोर्ट मालिक मोहित गोयल मिला। उसने यह दवाएं और सीरप अरुण कुमार और आरके नाम के व्यक्ति की बताई, लेकिन इनका पता और सही जानकारी नहीं दे पाया। फर्म का नाम और लाइसेंस भी नहीं बताया है। इस पर टीम ने दवाओं का जब्त कर सील कर दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि करीब 90 लाख रुपये की दवाएं सील कर दी हैं। 30 लाख की कैप्सूल, इंजेक्शन, एंटीबायोटिक समेत अन्य दवाएं हैं। इसमें फिजीशियन सैंपल की दवाएं भी हैं, इनके नकली होने की आशंका है। जांच के लिए 10 दवाओं के नमूने लिए गए हैं। सहायक आयुक्त शिवशरण सिंह का कहना है कि ट्रांसपोर्टर को नोटिस देकर खरीद-फरोख्त के बिल मांगे गए हैं। ड्रग विभाग ने पिछले साल फाउंड्री नगर स्थित गोदाम से भी 60 लाख रुपये की फैंसीड्रिल कफ सीरप जब्त किए थे। इसके मालिक सीरप के बिल नहीं दिखा पाया था, बाद में बिल दिखाया।
