
हरदोई।
राजकीय इंटर कालेज हरदोई में अध्यापकों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने
आया है। स्कूल में चल रही आईटीआई के विद्यार्थियों की परीक्षा में गलत
प्रश्न-पत्र बाँट दिया। जब परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षक से
की तो अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए परीक्षार्थियों को धमका दिया गया।
परीक्षार्थियों का आरोप है कि उनसे नकल कराने के लिए शिक्षक पैसे मांग रहे
थे। पैसे न देने पर पेपर ख़राब करने के उद्देश्य से उन्हें गलत प्रश्नपत्र
बाँट दिया गया।दरअसल आटीआई के विद्यार्थियों का आज
इलेक्ट्रिशयन का पेपर था। जीआइसी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षार्थी जब कक्ष नम्बर 27 में पहुंचे तो उन्हें इलेक्ट्रीशियन के स्थान
पर इलेक्ट्रॉनिक का पेपर दे दिया गया। कई छात्रों ने इसकी शिकायत कक्ष
निरीक्षक से की। छात्रों का आरोप है कि गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने की
शिकायत पर अध्यापकों ने उन्हें धमकाया। और नक़ल के लिए रूपये जमा करने को
बोला। छात्रों ने पैसे नहीं दिये तो उन्हें सही प्रश्न पत्र ही नहीं दिया
गया। परीक्षार्थी नीरज कुमार, शिवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, मयंक कुमार,
शशिवेंद्र, प्रदीप कुमार, अमान खां, सूरज सिंह, रोहिताश्व गुप्ता, विवेक
श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र सिंह आदि छात्रों ने शिक्षकों पर नक़ल के नाम पर
धन उगाही करने व पेपर बदलने का आरोप लगाया है। बहरहाल कुछ भी हो शिक्षकों
की लापरवाही से ही परीक्षार्थियों को गलत प्रश्न पत्र बांटे जाने की बात
सामने आ रही है। इस सम्बन्ध में जीआईसी के शिक्षकों का कहना है कि दिल्ली
से प्रश्नपत्र के 07 पैकेट आये थे। जिन पर प्रश्न पत्र नहीं लिखा था, और
उन्हें परीक्षा शुरू होने से पूर्व खोला नहीं जा सकता है इस लिहाज से गलत
प्रश्नपत्र बाँट दिए गए। किन्तु परीक्षार्थियों ने परीक्षा के दौरान इस बात
से अवगत नहीं कराया।
5:41 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन एन सिंह ने अपने कैम्प
आफिस नोएडा के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अध्यक्षता करते
हुये समस्त सरकारी चिकित्साधिकारियों एवं समस्त डाक्टर्स को स्पष्ट आदेश
दिये है कि उनके द्वारा निर्धारित समय पर चिकित्सालयों में उपस्थिति दर्ज
कराते हुये वर्तमान सरकार के द्वारा चलायें जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों
का भरपूर लाभ जनमानस तक पहुॅचाने की कार्यवाही करें अन्यथा की स्थिति में
देरी से अपनी ड्यूटी पर जाने वाले चिकित्सकों को चिन्हित करते हुये उनके
विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होगें
डीएम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मासिक समीक्षा करते हुये सरकार
द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की बिन्दुबार समीक्षा
एवं अनुश्रवण करते हुये चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आगाह कर रहे थे
उन्होनें जननी सुरक्षा योजना में अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव पर बल देते
हुये पात्र लाभार्थियों प्रसव के उपरान्त तत्काल कार्यवाही करते हुये मिलने
वाली धनराशि को पात्रों के खातों में भेजने के निर्देश दियें इस सम्बन्ध
में उनके संज्ञान में लाया गया कि वर्तमान में बिना आधार कार्ड के इस योजना
का पैसा लाभार्थी को मिलने में कठिनाई हो रही है इसके लिये उन्होनें जिला
अर्थ एवं संख्याधिकारी से सामजस्य स्थापित करते हुये सभी के आधार कार्ड
बनवाये जाने निर्देश दिये उन्होनें कहा कि सरकार के द्वारा इसी प्रकार जननी
सुरक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य
की निशुल्क जॉच, उपचार, भोजन एवं परिवहन की सुविधा प्रदान की जा रही है सभी
चिकित्साधिकारी इस कार्यक्रम पर विशेष फोकस करते हुये समाज के गरीब बच्चों
को स्वास्थ्य लाभ पहुॅचानें की नियमित कार्यवाही करें डीएम ने यह भी कहा
कि बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ नियमित टीकाकरण
भी बहुत ही महत्व कार्यक्रम है सभी चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के
कर्मचारी इस अभियान को बहुत ही दृढ़ता के साथ संचालित करें और निरन्तर ऐसे
प्रयास किये जाये कि कोई भी गर्भवती महिला एवं पात्र बच्चें इससे बंचित न
रहने पाये ताकि उन्हें घातक बीमारियों से बचाया जा सकें डीएम
ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दौरान समाज के सभी गरीब
बच्चों के स्वास्थ्य की गारन्टी सरकार द्वारा ली जा रही है और यह अपने आप
में बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है अतः सभी चिकित्सकगण अपने अपने क्षेत्र में
इस योजना का लाभ जन जन तक पहुॅचाने के विशेष प्रयास करें और उनके क्षेत्र
में कोई भी गरीब बच्चा किसी भी बीमारी में ईलाज से वंचित नहीं रहने पाये
इसका गॉव स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाये इसके अतिरिक्त
स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रम अन्धता निवारण,
क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर वोर्न
डिजीज कार्यक्रम अन्य कार्यक्रम संचालित है सभी में नियमित गतिशीलता लाने
के प्रयास अधिकारियों के द्वारा करते हुये जनता तक अधिक से अधिक लाभ
पहुॅचाने की कार्यवाही की जाये बैठक में मुख्य
विकास अधिकारी ए के सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा अनुराग भार्गव, सीएमएस
डा अजय अग्रवाल, एसीएमओ डा नैपाल सिंह, डॉ डाका, अन्य चिकित्साधिकारी
उपस्थित रहें
12:23 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह ने जनपद के उच्च
प्राथमिक एवं कस्तूरबां गांधी स्कूलों में बच्चों को रेडियों एपिसोड के
माध्यम से आओ अंग्रेजी सीखें (सीएलआर) कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है
यह कार्यक्रम यूनिसेफ के माध्यम से पूरे जनपद में संचालित है और इस
कार्यक्रम के माध्यम से उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबां गांधी स्कूलों के
बच्चों को रेडियो प्रसारण के माध्यम से सुबह 10.45 से 11 बजे तक बच्चों को
अंग्रेजी बोलने एवं लिखने की जानकारी दी जा रही है। उन्होनंे बताया कि यह
कार्यक्रम विगत 17 जुलाई से आरम्भ हो चुका है और इसके 5 एपिसोड का प्रसारण
किया जा चुका है यूनिसेफ के माध्यम से चालू की गयी यह परियोजना तीन वर्ष तक
जनपद में संचालित होगी और कुल 241 रेडियो प्रसारण के एपिसोड प्रसारित किये
जायेगें। चालू वित्तीय वर्ष में 90 एपिसोड का प्रसारण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह आयोजित होने वाले
एपिसोड की पूर्व से ही तिथियॉ निर्धारित है डीएम ने बताया कि सरकार द्वारा
संचालित उच्च प्राथमिक एवं कस्तूरबा गांधी के बच्चों को अंग्रेजी सिखाने
में यह कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और सरकारी स्कूलों में
बच्चों को अंग्रेजी बोलना एवं लिखना सिखाने में यह एक मील का पत्थर साबित
होगा उन्होनें इस कार्यक्रम को पूरे जनपद में सफल बनाने के लिये शिक्षा
विभाग के अधिकारियों एवं अध्यापकों को निर्देश देते हुये कहा है कि स्कूल
में जिस दिन रेडियों एपिसोड का कार्यक्रम आयोजित हो उसकी सूचना बच्चों एवं
उनके अभिभावकों को पूर्व से ही दी जाये और इसका प्रचार प्रसार व्यापक स्तर
पर किया जाये ताकि आयोजित होने वाले रेडियो एपिसोड में शतप्रतिशत बच्चें
भाग लेकर इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ अर्जन कर सके जनपद में इस कार्यक्रम के
सफल संचालन की जिम्मेदारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बालिका शिक्षा
का कार्य देख रही अर्चना शिरोमणि को सौंपी गयी है इस कार्यक्रम की जानकारी
देते हुये उन्होनें बताया कि वर्तमान तक इस कार्यक्रम में रेडियों प्रसारण
के 5 एपिसोड हो चुके है और सभी स्कूलों में रेडियों की व्यवस्था है
उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बीआरसी का
प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करते हुये उन्हें पूर्ण जानकारी दी गयी है
उन्होनें बताया कि रेडियो प्रसारण कार्यक्रम के दौरान प्रसारण समाप्त होने
के उपरान्त 15 मिनट तक अध्यापकों के द्वारा प्रसारण में भाग लेने वाले
बच्चों के साथ वार्तालाप करते हुये उनकी शंकाओं को दूर करने के साथ साथ
उन्हें अंग्रेजी बोलना एवं लिखने की जानकारी प्रदान की जा रहीं है ताकि
बच्चें अंग्रेजी बोलने एवं लिखने दक्ष बन सकें
12:19 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जनपद में 1 अगस्त से लागू होने वाली सर्किल
रेट सूची को अन्तिम रूप प्रदान करने के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों की
सुनवाई करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में
कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक आहूत की गयी स्टाम्प विभाग द्वारा इस
सम्बन्ध में आपत्ति प्राप्त करने के उद्देश्य से विगत 25 जुलाई निर्धारित
की गयी थी जिसमें सर्किल रेट के सम्बन्ध में विभाग को निर्धारित समय में 2
आपत्तियॉ प्राप्त हुई दोनों आपत्तिकर्ता जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत
बैठक में उपस्थित हुये डीएम द्वारा दोनों की आपत्तियों पर सुनवाई करते हुये
स्टाम्प विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्राप्त आपत्तियों में
निर्धारित शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये उनका निस्तारण कराया
जाये डीएम ने इस अवसर पर स्टाम्प विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश देते
हुये अधिक अधिक राजस्व प्राप्ति बढाने को कहा उन्होनें सभी अधिकारियों को
निर्देशित किया कि ऐसा संज्ञान में आया कि कुछ वायर्स बिना रजिस्ट्री के
बिना अपने फ्लेट्स में प्रवास कर रहे है और उनके बिल्डर्स एवं वायर्स के
द्वारा रजिस्ट्री नहीं करायी गयी है जिसके कारण सरकार के राजस्व की हानि हो
रही है अतः इस सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाकर ऐसे बायर्स एवं बिल्डर्स को
नोटिस जारी करते हुये विभागीय अधिकारियों के द्वारा रजिस्ट्री कराने की
कार्यवाही की जाये ताकि सरकार को अधिक से अधिक राजस्व की प्राप्ति सम्भव हो
सके उन्होनें कहा कि प्रथम चरण में ऐसे बायर्स एवं बिल्डर्स का चिन्हिकरण
किया जाये और उन्हें रजिस्ट्री कराने के लिये समय का निर्धारण किया जाये और
यदि निर्धारित अवधि के दौरान उनके द्वारा अपनी रजिस्ट्री नहीं करायी जाती
है तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित की जाये बैठक में एआईजी
स्टाम्प नोएडा एसके सिंह, ग्रेटर नोएडा अखिलेश दूबे तथा सभी उप निबन्धक तथा
आपत्तिकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया
5:17 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले के डी एम बीएन सिंह ने जनपद के
बेरोजगार युवकों का आहवान करते हुये उन्हें जानकारी दी है कि दिनॉक 28
जुलाई को प्रातः 11 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा
में 18 से 30 वर्ष तक नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से
रोजगार मेलें का आयोजन होगा आयोजित होने वाले मेले में 4 कम्पनियों के
द्वारा भाग लिया जा रहा है और इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिये
सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर युवक का नाम पंजीकरण होना आवश्यक होगा
उन्होनें बताया कि जो सम्बन्धित बेरोजगार नवयुवक इसका लाभ उठाना चाहते है
वह अपनी शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ आयोजित होने वाले मेले में भाग
लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते है रोजगार मेलें में भाग लेने वाले नवयुवक को
किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा
5:11 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

हरदोई।
एआरटीओ ऑफिस के बाबूओं का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक तो
आप लोग इन बाबुओं की कारगुजारियों से वाकिफ थे किंतु अब आप इन की दरिंदगी
से भी वाकिफ हो जाइए। दरअसल एआरटीओ के स्टोनो समेत
एक अन्य बाबू ने 12 जुलाई की शाम वाहन के इंतजार में शहर के लखनऊ चुंगी पर
खड़ी एक महिला को कार में लिफ्ट देकर उसे बैठा लिया। महिला का आरोप है कि
उक्त बाबुओं ने चलती गाड़ी में उसके साथ बारी-बारी दुष्कर्म किया। घटना के
बाद जब वह अचेत अवस्था में हो गई तो दरिंदों ने महिला को पुनः हरदोई वापस
छोड़ कर दोनों बाबू फरार हो गए। जब महिला को होश आया तो अपने घर पहुंची और
घटना की शिकायत 1090 हेल्पलाइन पर दर्ज कराई। काफी दिनों तक जब महिला की
शिकायत नहीं दर्ज की गई तो 25 जुलाई को वह वकील के माध्यम से महिला थाने
पहुंचकर अपने साथ हुई वारदात से पुलिस को अवगत कराया। महिला की शिकायत पर
पुलिस ने दोनों बाबुओं को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए आरोपियों से
पुलिस पूछताछ कर रही है। बाबुओं की दरिंदगी पर पर्दा डालने के लिए एआरटीओ
का पुलिस पर काफी दबाव नजर आ रहा है। इसके अलावा परिवहन विभाग के कई बाबू
अधिकारी व दलाल दरिंदों को छुड़ाने की जुगत भिड़ा रहे हैं। ऐसे में देखना यह
होगा कि क्या पुलिस पीड़ित महिला को न्याय दिला पाएगी या फिर उसकी लूटी
गयी अस्मत की कीमत वसूल कर दरिंदों को छोड़ देगी।
12:32 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह ने समस्त सम्बन्धित
अधिकारियों को निर्देश देते हुये उनका आहवान किया है कि व्यापारियों के
सम्मुख जो समस्यायें आये उनका निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कराया
जाये डीएम कलेक्ट्रेट के सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक में अध्यक्षता
करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे उन्होनें वाणिज्यकर
विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आज व्यापारियों के
द्वारा जो अपनी समस्यायें दर्ज करायी गयी है उन्हें सम्बन्धित विभागीय
अधिकारियों को भेजा जाये और आगामी बैठक तक उनका निराकरण कराने के पूर्ण
प्रयास किये जाये और यदि समस्याओं के निस्तारण में कही पर उन्हें किसी
प्रकार की कठिनाई होने पर उनके संज्ञान में लाया जाये जिससे कि सम्बन्धित
विभागीय अधिकारियों के द्वारा सम्बन्धित समस्या का निराकरण कराया जा सकें
आयोजित बैठक में दनकौर, दादरी एवं भंगेल के व्यापारियों के प्रतिनिधियों ने
जिलाधिकारी को समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये बताया कि विद्युत
विभाग के माध्यम से गलत बिल होने के कारण व्यापारियों को कठिनाई हो रही है
दनकौर में पानी की निकासी सही नहीं है और दनकौर में अन्दर जाने वाले मार्ग
खराब है इसी प्रकार की समस्यायें दादरी के सम्बन्ध में बतायी गयी और वहॉ
जलनिगम के द्वारा पाईपा लाईन बिछाने के बाद सड़कों को ठीक नही कराया गया है
तथा वार्ड 18 में जल निकासी की समस्या बतायी गयी भंगेल में एक पुलिया के
निर्माण के कार्य में अवरूद्ध बताया गया जिलाधिकारी द्वारा विद्युत आपूर्ति
सुधार एवं बिलों को ठीक कराने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को कैम्प
आयोजित कर व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दियें दनकौर के
बाहरी रास्ते को ठीक करने के सम्बन्ध में प्राधिकरण को पत्र प्रेषित कर
रूके हुये कार्य को प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया यहॉ के पानी निकासी के
सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये
दादरी में जलनिगम द्वारा पाईप लाईन बिछाने के सापेक्ष गढ्ढे बन्द न करने के
सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता जलनिगम को निर्देश दिये कि एक सप्ताह में
व्यवस्था ठीक कराकर रिर्पोट प्रस्तुत की जाये वही दूसरी ओर वार्ड 18 की जल
निकासी के लिये अपर जिलाधिकारी वित्त घनश्याम सिंह को निर्देशित किया गया
भंगेल की पुलिया निर्माण के रूके हुये कार्य को पूर्ण कराने के सम्बन्ध में
प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया गया वाणिज्य कर विभाग के
सौजन्य से आयोजित व्यापर बन्धु की बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा
व्यापारी प्रतिनिधियों के रूप में वेदप्रकाश अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल,
मुन्ना लाल अग्रवाल, दिपांशु मित्तल, विनय गोयल, गौपाल कृष्ण तथा अन्य
प्रतिनिधि उपस्थित रहे
12:24 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र के झुप्पा के पास अवैध खनन
होने की सूचना पर तहसील प्रशासन ने खनन विभाग, पुलिस और डेढ सेक्शन पी ए
सी के साथ छापेमारी करने पहुँचा पुलिस और प्रशासन को देखकर खनन माफिया अपने
अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गये इससे पहले खनन माफियाओं ने रास्ते मे
अपने वाहनों मे भरा रेत खाली कर रास्ता अवरुद्ध करने की कोशिश भी की थी
मौके पर पहुँचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ कोई भी खनन माफिया
नही लग सका पुलिस ने उनके वाहनों को कब्जे में लेने की बहुत कोशिश की लेकिन
वाहनों की चाबी न होने के कारण एक भी वाहन को कब्जे में नही ले सके लेकिन
प्रशासन के लोगों ने रेत से भरे वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी आखिरकार
अधिकारियों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा उपजिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह ने
बताया कि खनन की सूचना पर हमने खनन विभाग, पुलिस और पी ए सी के साथ मिलकर
छापेमारी की थी लेकिन मौके पर कोई भी खनन माफिया नही पकड़ा जा सका फिलहाल
अज्ञात खनन माफियाओं के खिलाफ खनन विभाग के अधिकारीयों ने जेवर थाने
रिपोर्ट दे दी है छापेमारी के दौरान उपजिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह, पुलिस
क्षेत्राधिकारी जेवर जगतराम जोशी, तहसीलदार जेवर अभय सिंह, नायब तहसीलदार
दुर्गेश सिह, कोतवाली प्रभारी जेवर राजपाल तोमर, खनन विभाग के अधिकारी और
पी ए सी बल मौजूद रहा
12:13 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जहाँगीरपुर कस्बे के पब्लिक इण्टर कालेज
में आज उपजिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह ने छात्र छात्राओं को मतदान के
प्रति जागरूक करते हुए ऐसे युवाओं का आहवान किया जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण
हो चुकी है या पूर्ण होने वाली है जिनका अभी तक मतदाता सूची नाम दर्ज नही
हो पाया ऐसे युवा मतदाता अपना नाम शीघ्र ही मतदाता सूची दर्ज करा लें और
अपने आसपास मे 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अन्य युवाओ को भी अपना अपना
नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें उन्होंने कहा कि
युवाओं पर ही देश का भविष्य निर्भर है इसलिए युवा मतदाता अपने बी एल ओ से
सम्पर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा ले निर्वाचन आयोग के
निर्देशनुसार नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य 30 जुलाई तक चलेगा इस मौके
पर उपजिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह, तहसीलदार जेवर अभय सिंह, लेखपाल
इन्द्रदेव शर्मा, मदनगोपाल शर्मा, कुलभूषण शर्मा, कालेज के अन्य शिक्षक और
कस्बे के सभी बी एल ओ के अलावा छात्र छात्राएं मौजूद रहे
12:07 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जहाँगीरपुर कस्बे मे आज नगर पंचायत आफिस
पर विधुत विभाग ने कैम्प लगाकर दो दर्जन से भी अधिक बी पी एल और अन्तोदय
कार्डधारक के पात्र लाभार्थियों को मुफ्त विधुत कनैक्शन बाटें गये कैम्प मे
ऐसे गरीब लाभार्थियों को कनैक्शन बाँटे गये जो लोग गरीब रेखा से नीचे आते
हैं और जिनके पास बी पी एल और अन्तोदय कार्ड है इस मौके पर नगर पंचायत
चेयरमैन मूलचन्द शर्मा, जे ई महेन्द्रपाल शर्मा, जे ई आशीष शर्मा मीटर
विभाग, बालेन्द्र कौशिक सभासद, अरविन्द सिंह, मुकेश राणा आदि गणमान्य लोग
उपस्थित रहे पात्र लाभार्थियों मे राजवीर सिंह पुत्र केवल सिंह, सत्तन देवी
पत्नी दयाचन्द, चन्द्रवती पत्नी पूरन सिह, प्रेमवती पत्नी बाबूलाल, किरन
देवी पत्नी पन्ना, बल्लो पत्नी भरा, नानक पुत्र प्यारे, सहाना पत्नी इदरीस,
धायो देवी पत्नी दीपचन्द, रज्जो पत्नी कुवरपाल, बिन्नामी पुत्र ननुआ,
हरीचन्द पुत्र करन सिह, मनोरमा देवी पत्नी रूपचन्द शर्मा, गांगुली पत्नी
नीरज, नीतू पत्नी धर्मपाल, शंकरलाल शर्मा पुत्र रघुवीर शरण, शशि पत्नी
हरकेश, ललिता देवी पत्नी हरिओम आदि लोगों को कनैक्शन दिये गये /
12:01 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जेवर मे आज भारतीय किसान यूनियन
अन्नदाता की एक अहम बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय में किया गया जिसमे
किसानों और क्षेत्र की समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गयी और उनके शीघ्र ही
निस्तारण के सम्बन्ध मे विचार किया गया साथ ही संगठन का विस्तार भी किया
गया बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पंडित ने संगठन का विस्तार करते
हुये उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी राजेश चौधरी को दी गयी
इसके अलावा उन्होंने छात्र सभा का तहसील उपाध्यक्ष सुमित शर्मा को आमिर
खान को जेवर का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष
कृष्ण पंडित, राष्ट्रीय सचिव विकाश शर्मा, हसीन कुरैशी, नईम खान, संजीव
आर्य, मदनमोहन, जावेद, मौ जावीद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
5:40 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

हापुड़ सू0वि0 दिनांक 27.07.2017 कलेक्ट्रेट सभागार में आज अपर जिलाधिकारी रजनीश राय जिला उद्योग बन्धुओं
की बैठक को सम्बोधित कर रहे थें। बैठक में उपस्थित उ0प्र0 राज्य औद्योगिक
विकास निगम लि0 के प्रतिनिधि ने अवगत कराया हैं कि एम0जी0रोड़ पर हटाये गये
अतिक्रमण पर वृक्षारोपण कार्य कराने के लिये 35 लाख रूपये की अनुमानित लागत
मुख्यालय को भेज दी गयी हैं। जिला वनाधिकारी ने बताया कि
यू0पी0एस0आई0डी0सी0 को 5000 पौधों को रोपण कराने का लक्ष्य दिया गया हैं।
अवैध झुग्गी, झुपड़ी हटाये जाने के लिये समिति द्वारा औद्योगिक विकास निगम
को निर्देशित किया गया है कि पुलिस बल व एसोसिएसन के पदाधिकारियों के साथ
अवैध कब्जा मुक्त कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। हसनपुर नाले के
निर्माण के लिये 346.82 लाख रूपये की धनराशि का आग्रण भेजा गया हैं।
एम0जी0रोड़ के आन्तरिक नाले व नालियों की सफाई का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण
करा दिया जायेगा। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यमप्रोत्साहन
केन्द्र हापुड़ ने बताया कि सड़क मरम्मत का कार्य भी एक सप्ताह में पूर्ण करा
दिया जायेगा। बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड़ ने
बताया कि आनन्द विहार का कार्य पूर्ण होने पर सबली गेट के सामने
फैक्ट्रीयों के उपर से दिल्ली रोड़ बिजली घर पर 33 केवी को आने वाली सप्लाई
को चालू कर दिया जायेगा साथ ही लाईन बदलने का कार्य भी प्रबन्धक निदेशक से
अनुमति मिलने के बाद ही कराया जायेगा। बैठक में उपस्थित मैरिनों
इण्ड़स्ट्रीज के प्रतिनिधि ने लोक वोल्टेज की समस्या बताई जिस पर अपर
जिलाधिकारी ने शीध्र समस्या का निस्तारण कराने के लिये सम्बन्धित को
निर्देश दियें। बैठक में उपस्थित बुनकरों ने बताया कि उनका सर्वे का कार्य
नहीं कराया जा रहा हैं जिससे उनके विद्युत कनैक्शन जोड़ने का कार्य भी
लम्बित हैं। इस पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार बुनकरों के
कनैक्शनों का संयोजन कराना सुनिश्चित करें। डिप्टी कमिशनर वाणिज्य कर ने
बताया कि व्यापार बन्धुओं की बैठक जी0एस0टी0 की व्यस्ता के कारण नहीं कराई
जा रही हैं। आगामी माह से आयोजित कराई जायेगी। जी0एस0टी0 से सम्बन्धित किसी
भी सुझाव के लिये हैल्प डेस्क की व्यवस्था की गयी हैं। औद्योगिक क्षेत्र
में पानी की व्यवस्था कराने के लिये एसोसिएसन के प्रतिनिधि से अनुरोध किया
गया तो उन्होंने बताया कि कनैक्शन के लिये आवेदन नहीं किया गया हैं।
300-400 उद्यमियों के आवेदन आये तो इस सम्बन्ध में व्यवस्था कर दी जायेगी।
3:50 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह ने कहा कि जनपद
गौतमबुद्धनगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण होने के साथ
साथ सरकार के द्वारा औद्योगिक विकास की दृष्टि से इस जनपद को पूरे प्रदेश
का फेस माना जाता है अतः सभी अधिकारी सरकार की इस मंशा को गहनता के साथ
समझे और उद्यमियों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का तुरन्त कार्यवाही करते
हुये उनका निराकरण कराया जाये ताकि जनपद का और अधिक औद्योगिक विकास सम्भव
हो सकें जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट के सभागार में उद्योग विभाग के तत्वाधान में
आयोजित मासिक उद्योग बन्धु बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण
करते हुये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे उन्होंने कहा कि
जनपद में तीन प्राधिकरणों के द्वारा औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका
निभायी जा रही हैं अतः जनपद में जो औद्योगिक ईकाई संचालित है और उनके
सम्मुख जो भी समस्यायें उनके सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा
तत्काल कार्यवाही की जाये और उनका निराकरण किया जाये उन्होनें बैठक में
उपस्थित सभी उद्यमियों का यह भी आहवान किया कि यदि किसी उद्यमियों को उनके
उद्योग संचालन में किसी असामाजिक तत्व के द्वारा किसी प्रकार का उत्पीड़न
किया जा रहा है उसकी सूचना से तत्काल उन्हें या एसएसपी को अवगत कराया जाये
ऐसी सभी सूचनायें गोपनीय रखी जायेंगी और सम्बन्धित व्यक्ति के विरूद्ध
तत्काल कठोरतम कार्यवाही की जायेगी उन्होनें यह भी कहा कि वर्तमान सरकार
जनपद के औद्योगिक विकास के सम्बन्ध में बहुत ही गम्भीर है और यदि कोई
समस्या सरकार स्तर से हल कराने योग्य हो तो उद्यमियों के द्वारा इस सम्बन्ध
में भी अवगत कराया जाये ताकि सम्बन्धित समस्या को सरकार एवं शासन से स्तर
से हल कराया जा सकें जिलाधिकारी ने कहा कि आज बैठक में जो समस्यायें
उद्यमियों के द्वारा अवगत करायी गयी है उसके सम्बन्ध में तीनों प्राधिकरणों
के अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी ठोस कार्यवाही करते हुये आगामी
बैठक तक उनका निस्तारण करते हुये उसकी रिर्पोट प्रस्तुत करेगें उन्होनें यह
भी कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित
पैट्रोलिंग कराते हुये मानकों के अनुरूप सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये
जाये ताकि औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने
पाये इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने सभी उद्यमियों का आहवान
किया कि सुरक्षा के सम्बन्ध में यदि उन्हें कही पर पुलिस के सहयोग की
आवश्यकता दिखाई दे तो उनके संज्ञान में तुरन्त लाया जाये ताकि वहॉ पुलिस की
व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के अन्य
अधिकारी, उपायुक्त उद्योग पवन कुमार अग्रवाल, विद्युत, वाणिज्यकर तथा अन्य
सम्बन्धित अधिकारी एवं उद्यमी प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया गया
12:10 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले मे विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
गांव कोट अंतर्गत तहसील दादरी में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बच्चों
के अधिकारों के संबंध में आयोजित किया गया शिविर की अध्यक्षता नीलू
मेनवाल के द्वारा की गई जिसमें पी एल मोर्य तहसीलदार, ग्राम प्रधान सोनू के
साथ अधिवक्ता राकेश नागर, राजकुमार आर्य तथा स्थानीय नागरिक व अधिक संख्या
में महिलाएं उपस्थित रही जिन्हें बच्चों के अधिकार के सम्बन्ध में जन
सामान्य को कानूनी जानकारी व अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया
जिसमें मुख्यता: शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय, बाल मजदूरी, बाल विवाह
निषेध अधिनियम, बाल यौन शोषण ,विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार के
सम्बन्ध में शासन द्वारा संचालित योजनाएं के बारे में जानकारी दी गई इसके
अतिरिक्त विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाएं लोक अदालत निशुल्क
कानूनी सहायता मध्यस्तता द्वारा मामलों का निस्तारण किए जाने के सम्बन्ध
में जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि प्रत्येक तहसील
वह मुख्यालय पर पराविधिक स्वयं सेवकों का चयन किया जा रहा है जिसमें चयनित
किए गए पराविधिक स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण देने के उपरांत उन्हें गांव से
लेकर ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायत स्तर पर तहसील स्तर पर व मुख्यालय मैं
विभिन्न विभाग एवं संकायों में डिप्यूट किया जायेगा जहां वह पराविधिक स्वयं
सेवक जनसामान्य से समन्वय स्थापित करते हुए जनसामान्य की समस्या का
निराकरण करने का प्रयास करेंगे तथा उक्त कार्य के परिपेक्ष्य में शासन
द्वारा निर्धारित मानदेय पराविधिक स्वयं सेवकों को दिया जाएगा उक्त
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जन सामान्य के द्वारा विभिन्न विभिन्न समस्याएं भी
सामने रखी गई जिन की सुनवाई एवम निराकरण हेतु उक्त समस्याएं तहसीलदार
दादरी को प्रेषित की गई हैं
6:53 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का
पर्दाफाश कर तीन लूटेरे को गिरफ्तार किया है जो कार मे सवारी के नाम पर
बैठाकर उनको किसी सुनसान एरिया मे लूटपाट और मारपीट कर गाड़ी से नीचे फेंक
देते थे दादरी पुलिस ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर जी टी रोड पर एन टी पी
सी कट के पास से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गये लूटेरे सचिन कश्यप
पुत्र काछिद सिंह निवासी जिमत थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर, रोहित पुत्र
मनोज कुमार निवासी मुकीमपुर थाना सलेमपुर बुलन्दशहर,सुमित उर्फ सुनीत कश्यप
पुत्र कुवरपाल निवासी मुन्डाली जनपद मेरठ के पास से पुलिस एक आल्टो कार,15
हजार रुपये नगद, दो मोबाइल फोन , एक तमंचा मय दो कारतूस जिन्दा और एक चाकू
भ बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है एस एस पी गौतमबुद्धनगर लव कुमार टीम
के उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा की है थाना प्रभारी दादरी
रामसेन सिह ने बताया कि ये लोग पहले कार मे सवारी बैठाते थे उसके किसी
सुनसान एरिया मे उन से लूटपाट करते थे इन्होने पहले भी दादरी क्षेत्र मे
ऐसी कई घटनाओ को अंजाम दिया है
5:57 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय
शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आज जनपद के दादरी प्राथमिक स्वास्थ्य के
अंतर्गत गौतमपुरी मलिन बस्ती व तिगड़ी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के
अंतर्गत आने वाला मलिन बस्ती में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
गया उक्त शिविर में डॉक्टर राकेश, डॉक्टर संदीप राजन, फार्मेसिस्ट विष्णु
प्रभाकर, फार्मासिस्ट रविंद्र एलटी स्टाफ नर्स एन एम आदि उपस्थित होकर
कार्य किया शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया
दोनों शिविरों में कुल 308 मरीज देखे गए वह 96 मरीजों की खून के नमूने
लेकर जांच की गई शिविर में समस्त मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं वितरित
की गई और हीमोग्लोबिन ब्लड शुगर ब्लड ग्रुप रक्तचाप की जांच की गई इसके
साथ-साथ गर्भवती माताओं की जांच टीकाकरण किया गया तथा 5 वर्ष के बच्चों का
टीकाकरण किया गया राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गौतमबुद्धनगर के नोडल
अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह ने बताया कि जनपद में नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्रों के अंतर्गत आने वाली मलिन बस्तियों में इसी क्रम में कल दिनांक 26
.7. 2017 को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के अंतर्गत आने वाली
मलिन बस्ती असगरपुर में कल निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें
मरीजों को निशुल्क जांच दवाई वितरण के साथ साथ गर्भवती महिलाओं का बच्चों
का निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा
5:55 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी बी एन सिंह के निर्देश पर जनपद में राजस्व
वसूली के लिये राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े स्तर पर अभियान
चलाया जा रहा है इसी क्रम में उपजिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह एवं
तहसीलदार पी एल मोर्य के द्वारा कडे कदम उठाते हुये अम्रपाली कोर ग्रुप पर 4
करोड़ 29 लाख की आर सी लम्बित होने पर अम्रपाली कोर ग्रुप के दो सदस्यों
डायरेक्टर निशांत मुकुल एवं सीईओ हैल्थ रितिक कुमार सिन्हा को दादरी तहसील
की हवालात में बन्द किया गया है डीएम ने इस प्रकरण में जानकारी देते हुये
बताया कि 5 जून को श्रम विभाग के माध्यम से राजस्व विभाग को लेबर सेस की
लगभग 4 करोड़ 29 लाख की आरसी प्राप्त हुयी थी आरसी की धनराशि जमा कराने के
सम्बन्ध में तहसील स्टाफ द्वारा उन्हें नोटिस जारी किये गये और मुनादी के
माध्यम से भी उन्हें सचेत किया गया कि उनके द्वारा आरसी के सापेक्ष धनराशि
जमा करा दी जाये अन्यथा उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जायेगी उन्होनें
बताया कि 5 जून 2017 के बाद उन्हें नियमानुसार आरसी की धनराशि जमा कराने के
लिये सचेत किया गया परन्तु अम्रपाली कोर ग्रुप के द्वारा आरसी के सापेक्ष
धनराशि जमा नहीं करायी गयी इस क्रम में उपजिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह
एवं तहसीलदार दादरी पीएल मोर्य के द्वारा यूपी रेबेन्यू कोड की धारा 171
का प्रयोग करते हुये अम्रपाली कोर ग्रुप के डायरेक्टर निशांत मुकुल एवं
सीईओ हैल्थ रितिक कुमार सिन्हा को गिरफ्तार करा कर दादरी तहसील की हवालात
में बन्द करा दिया यदि इसके उपरान्त भी सम्बन्धित ग्रुप के द्वारा आरसी की
धनराशि जमा कराने की कार्यवाही नहीं की जाती है तो इस प्रकरण में अग्रिम
कार्यवाही की जायेगी
11:38 am |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के
उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नायक ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों का
आहवान करते हुये निर्देशित किया है कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के लिये
जो योजनायें भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही
है उनका सभी पात्रों को लाभ समयबद्धता के साथ पहुॅचाया जाये और उनका किसी
भी स्तर पर उत्पीडन न किया जाये आयोग के उपाध्यक्ष सुरेंद्र नायक विद्युत
गैस्ट हाउस नोएडा में अधिकारियों की बैठक करते हुये उन्हें आवश्यक दिशा
निर्देश दे रहे थे उन्होनें जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुये
कहा कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति छात्र वृत्ति सभी पात्रों को समयबद्धता
के साथ पहुॅचायी जाये और ऐसे प्रयास किये जाये कोई भी बच्चा छात्रवृत्ति से
बंचित न रहने पाये इसके अलावा उनके विभाग के माध्यम से जो अनुसूचित जाति
के लिये वैलफेयर स्कीम संचालित है उनका व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये
उनका लाभ पात्रों तक पहुॅचाया जाये उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि
उत्पीड़न एवं बीमारी के प्रकरणों में आर्थिक सहायता सभी को समय पर उपलब्ध
कराने की कार्यवाही की जाये इसी प्रकार विवाह अनुदान में भी प्रभावी
कार्यवाही की जाये उन्होनें प्राईवेट विद्यालयों में फीस वृद्धि के सम्बन्ध
में जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि उनके द्वारा इस दिशा में
विशेष प्रयास किये जाये और स्कूलों को नोटिस जारी करते हुये यह जानकारी
प्राप्त की जाये कि क्या उनके द्वारा फीस वृद्धि सरकार के मानकों के अनुरूप
की गयी है और जिनके द्वारा सरकार के मानकों को पूर्ण नहीं किया गया उनके
विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाये बैठक में एक प्रकरण सूरजपुर अवैध
कब्जे के सम्बन्ध में प्रकाश में आने पर उपाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी सदर को
इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिये इस अवसर पर उन्होनें पुलिस
विभाग के अधिकारियों का भी आहवान किया कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के
प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुये उन्हें लाभ पहुॅचाया जाये वही
दूसरी ओर कानून व्यवस्था सरकार की मंशा के अनुरूप बनाये रखने के विशेष
प्रयास किये जाये उन्होंनें कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना में अनुसूचित
जाति के पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुॅचाने के विशेष प्रयास सम्बन्धि
अधिकारियों द्वारा किये जाये उपाध्यक्ष सुरेंद्र नायक ने सरकार की
महत्वाकांक्षी गढ्ढा मुक्त सड़क योजना में पाया कि जनपद गौतमबुद्धनगर में
178.56 किमी सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाया गया है जिसमें 34.18 लाख रूपये की
धनराशि व्यय की गयी है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर ए के सिंह, नगर
मजिस्ट्रेट महेन्द्र कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार सिह, जिला
विकास अधिकारी डा राम आसरे, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण
अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी , अनुसूचित जाति संगठनों के
प्रतिनिधियों में ताराचन्द्र नायक, रणवीर चौधरी, सुभाष जाटव, राजेश गौतम,
प्रदीप रतन तथा अन्य ने भाग लिया
11:37 am |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
हरदोई।
आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा न्यायालय के आदेशों की किस तरह
धज्जियां उड़ाई जा रही हैं इसकी बानगी आप खुद देख सकते हैं। न्यायालय के
आदेशों को तार-तार करने में आबकारी विभाग के अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे
हैं।तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि
शराब के ठेके किस तरह स्कूल और अस्पतालों के सामने संचालित हो रहे हैं। यह
तस्वीर हरदोई शहर के नघेटा रोड की है। हरदोई के प्राचीन विद्यालय आरआर इंटर
कॉलेज के सामने यह शराब की दुकानें संचालित की जा रही हैं। यहां पर बाल
विद्या भवन व सेंट जेवियर स्कूल के अलावा बच्चों का एक चिकित्सालय भी
संचालित भी है। बावजूद इसके इन स्कूल कॉलेज से सटाकर शराब की दुकानें खोल
दी गई। दरअसल अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाईवे पर शराब की
दुकानें न खोले जाने का कड़ा निर्देश दिया गया था। इसके अलावा न्यायालय का
एक और भी निर्देश है जिसके अंतर्गत कोई भी शराब की दुकान किसी भी स्कूल,
मंदिर या अस्पताल से 200 मीटर परिधि में नहीं होनी चाहिए। पर हरदोई के
अधिकारियों ने न्यायालय के आदेशों का ऐसा तोड़ निकाला की न्यायपालिका भी
शर्मसार हो जायेगी। स्कूल के पास शराब के ठेके संचालित करने के लिए आबकारी
विभाग ने ठेके की चौहद्दी में किसी भी स्कूल और अस्पताल नहीं दर्शाया है।
जबकि आर आर कालेज इस ठेके के ठीक सामने है। फिर भी आबकारी विभाग के
अधिकारियों ने कागजी खेल करते हुए इस स्थान का सर्वे करते हुए यहां पर शराब
की दुकानें संचालित करने का लिखित आदेश दिया है। ऐसे में सवाल यह उठता है
कि सरस्वती का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल कालेजों के सामने जब शराब बेची
जाएगी तो देश के नौनिहालों पर क्या असर पड़ेगा। सड़क से सटे हुए इन शराब के
ठेकों की वजह से शाम होते ही शराबियों के झुण्ड सड़क तक हावी हो जाते हैं।
जिसके चलते लड़कियों, महिलाओं व छात्राओं को शराबियों के अश्लील कमेंट सुनने
पड़ते हैं। ऐसे में पैदल चलने वाली युवतियों को आउट साइड से निकलना पड़ता
है। इस इलाके में कभी पुलिस भी गस्त नहीं करती है। जिसके चलते महिलाओं की
सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा सवाल उठता है। प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी
साधे हुए है।
1:39 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

हापुड़ सू0वि0 दिनांक 19.07.2017 मुख्य
विकास अधिकारी दीपा रंजन व अपर जिलाधिकारी रजनीश राय आज कलेक्ट्रेट सभागार
में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना किसानों के फसल ऋण माफी के
सम्बन्ध में सभी बैंको के प्रबन्धकों के साथ डाटा फीडिंग की बैठक कर रही
थी। इस सम्बन्ध में एन0आई0सी0 के डी0आई0ओ0 विनित गर्ग द्वारा बैंक कर्मियों
को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने सभी बैंको के प्रबन्धकों से
कहा कि यदि किसी को डाटा फीडिंग के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या
हो तो उसकी जानकारी एन0आई0सी0 के माध्यम से ठीक करा लें। मुख्य
विकास अधिकारी ने कहा कि जिन किसानों के पास आधार कार्ड नहीं है बैंकर्स
विशेष अभियान चलाकर आधार कार्ड भी बनवायें। उन्होंने कहा कि सभी बैंको की
ब्रान्च के डी0सी0 वाट्सअप ग्रुप बना लें ताकि समय-समय पर उन्हें जानकारी
दी जा सके। क्योकि यह मुख्यमंत्री की कम समय की महत्वपूर्ण योजना हैं।
उन्होंने कहा कि जिन किसानों के आधार कार्ड बने चुके है पहले उनकी डाटा
फीडिंग की जाये बाद में नये आधार कार्ड की फीडिंग हो। उन्होंने सभी बैंको
के प्रबन्धको को निर्देश दिये कि फसली ऋण माफी सम्बन्धित कोई पात्र किसान
लाभ लेने से छुटना नहीं चाहिये यदि कोई भी योजना में पात्र किसान बाद में
शासन की कार्यवाही में बाधा करतें है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित
बैंक की होगी जिस पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। बैंको की कार्यप्रणाली
से ऐसा प्रतिक होता हैं कि वह अपन जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं। इस कार्य
में गम्भीरता बरती जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसानों
के आधार कार्ड को खातो से लिंक करने के लिये समय कम रह गया हैं बैंक अधिक
से अधिक समय लगाकर इस कार्य को पूर्ण कर लें। यदि किसी भी प्रकार की कोई
समस्या आती है तो उसकी जानकारी समय से हमें प्राप्त करा दें ताकि आगामी
कार्यवाही की जा सकें। प्रत्येक ब्रान्च में इस योजना से सम्बन्धित काउन्टर
खोले जाये तथा उन पर कौन व्यक्ति काम देख रहा है उनका नाम व मोबाईल नम्बर
ई-मैल व वाट्सअप पर डाला जाये। साथ मुख्य विकास अधिकारी ने लघु एवं सीमान्त
किसानों के उन्नयन व सतत विकास हेतु फसल ऋण मोचन योजना संचालित की जा रही
हैं। किसानों को इसका लाभ लेने हेतु निम्न शर्तो को पूरा करना जरूरी होगा।
फसल ऋण दिनांक 31.03.2016 या इससे पूर्व प्राप्त किया गया हो। कृषक का ऋण
खाता आधारकार्ड/मोबाईल नं0 से लिंक हो। उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले
किसान जिनकी कृषि भूमि उत्तर प्रदेश में स्थित हो एवं उनके द्वारा उत्तर
प्रदेश स्थित बैंक शाखा से फसली ऋण लिया गया हो। लघु किसान स्वामित्व 02
है0 भूमि का तथा सीमान्त किसान स्वामित्व 01 है0 तक होना चाहिये। प्राकृतिक
आपदाओं के कारण नियमानुसार ऋण की पुनसंरचना कर दी गयी हो। सरकार
द्वारा राजस्व अभिलेखों के आधार पर पटटे पर दी गई भूमि पर खेती करने के
लिये किसान द्वारा लिया गया फसली ऋण होना चाहिये। उन्होंने बैंको से कहा कि
ऋण सम्बन्धित सभी खाते दारों को जानकारी उपलब्ध दें कि अपना आधार कार्ड
खातें से लिंक करा लें ताकि उन्हें फसली ऋण योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।
ऋणी कृषको की समस्या के समाधान हेतु कन्ट्रोल रूम दूरभाष जनपद मुख्यालय
हापुड़- 0122-2310160 में सम्पर्क किया जा सकता हैं।
2:24 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ
पुलिसअधीक्षक गौतमबुद्धनगर के द्वारा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के
सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर के कुशल
नेतृत्व में आज थाना प्रभारी जेवर राजपाल तोमर ने अपनी पुलिस टीम के साथ
थाना जेवर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या - 315/17 धारा 376, 511,452आई पी सी
व 3/4पोस्को अधिनियम के वांछित अभियुक्त चिंटू पुत्र दयाराम निवासी जेवर
खादर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ आवश्यक
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
2:22 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के जेवर मे मानवता को शर्मसार करने वाले
जेवर गैंगरेप काण्ड को लेकर पीड़ित परिवार ने सैंकड़ों लोगों के साथ अब तक
पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने को लेकर आज पूर्व चेयरमैन
जेवर धर्मेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व मे काली पट्टी बाँधकर कस्बे के मुख्य
मार्गों पर मौन जलूस निकाला जिसके बाद सभी लोगों ने जेवर कोतवाली मे धरना
देकर अपनी माँगो से सम्बन्धित ज्ञापन देते हुये आरोपियों को शीघ्र
गिरफ्तारी करने माँग उठायी पुलिस अधिकारीयों के जुलाई महीने मे केस खुलासे
और आरोपीयों की गिरफ्तारी होने के आश्वासन पर ही उन लोगों ने धरना समाप्त
किया गौरतलब है कि जेवर काण्ड को हुये लगभग डेढ़ महीने का समय हो चुका है
और इस केस के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारीयों ने कई टीमें लगा रखी है लेकिन
अभी तक सभी के हाथ खाली है पुलिस के इस रवैये को लेकर ही आज पीड़ित परिवार
ने सैकड़ों लोगों के साथ मौन जलूस निकाला ज्ञापन लेने वाले अधिकारियों मे
उपजिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी जेवर जगतराम जोशी और
जेवर कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर मौजूद रहे
2:21 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
सोनू
शर्मा संवाददाता, गौतमबुद्दनगर जिले के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने जानकारी
देते हुये बताया है कि अवैध खनन के सम्बन्ध में गुप्त सूचना प्राप्त होने
पर तत्काल राजस्व एवं खनन विभाग की सयुक्त टीम को यमुना नदी क्षेत्र के तहत
ग्राम सिकन्दरपुर एवं मुरशदपुर का आकस्मिक निरीक्षण के लिये भेजा गया जहॉ
पर गहनता के साथ संयुक्त टीम के द्वारा जॉच करने पर सिकन्दरपुर गॉव में
10638 घनमीटर तथा मुरशदपुर में 7488 घनमीटरद अवैध बालू का खनन टीम को मौके
पर मिला इस सम्बन्ध में प्राथमिक रिर्पोट खनन विभाग के द्वारा दर्ज कराते
हुये 70 लाख 69 हजार रूपये के नोटिस सम्बन्धित काश्तकारों को भेजे जा रहें
हैं डीएम ने बताया कि यह कार्यवाही उपजिलाधिकारी सदर अंजनी कुमार के
नेतृत्व में की गयी साथ ही जिला खनन अधिकारी नवीन कुमार दास एवं खनन स्टाफ
एवं पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे
12:40 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बी एन सिंह के निर्देशन में
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जनपद की सभी तहसीलों में तहसील
दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।जनपद की तीनों तहसीलों में 179 शिकायतें दर्ज
हुई जिसमे से 11 शिकायतों का अधिकारियों के माध्यम से मौके पर निस्तारण
करा दिया गया है जिलाधिकारी किसानों के हितार्थ अपने न्यायालय में व्यस्त
होने के कारण उनके स्थान पर दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार
विनीत के द्वारा तहसील दिवस की अध्यक्षता की गयी इस अवसर पर एडीएम ने जनता
की शिकायतों का अनुश्रवण किया और अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस
में जो शिकायतें जनता की दर्ज हुयी है उनका निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के
साथ करते हुये उसकी सूचना शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध करायी जाये उन्होनें यह
भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों के द्वारा निस्तारण तत्परता के साथ इस
प्रकार किया जाये कि प्रत्येक शिकायत में ए श्रेणी प्राप्त हो सदर तहसील
दिवस मे उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के द्वारा जनता की समस्यायें सुनी
गयी यहॉ पर 25 शिकायतों मे से 1 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया जेवर
तहसील में भी तहसील दिवस में 63 शिकायतें दर्ज हुयी और 3 का मौक पर
निस्तारण अधिकारियों के द्वारा किया गया इसी तरह दादरी तहसील दिवस पर 91
शिकायतें दर्ज हुई और 7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराया गया
12:39 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »

सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाली
जहाँगीरपुर चौकी पुलिस ने बीती रात दो शातिर चोरों अंकुल पुत्र पप्पेन्द्र
सिंह निवासी फिरोजपुर थाना खुर्जा शहर जनपद बुलन्दशहर, जाकिर उर्फ जफर
मौहम्मद (नाबालिग उम्र लगभग 15 वर्ष ) पुत्र नसरुद्दीन निवासी जहाजपुर थाना
खुर्जा शहर जनपद बुलन्दशहर को बीती रात चैंकिग के दौरान चोरी के माल सहित
दबोच लिया जहाँगीरपुर चौकी प्रभारी कुलदीप मलिक ने बताया कि बीती रात उनको
मुखबिर से सूचना मिली कि दो बैटरी चोर झाझर की तरफ से आ रहे हैं जो चोरी की
बैट्रीयों को खुर्जा बेचने जा रहे हैं हमने सूचना मिलते ही जहाँगीरपुर
चौराहे पर चैकिंग शुरू कर दी और झाझर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल नंबर
DL7SAY 9371 को चैंकिग के लिये रोका तो मोटरसाइकिल पर एक बैटरी रखी हुई थी
जब उनसे पूछताछ की तो दोनों चोरों ने बताया कि उन्होंने यह बैटरी
जहाँगीरपुर कस्बे लगी हुई सौर उर्जा की लाइटों से चुराई है पुलिस ने उनकी
निशानदेही पर जहाँगीरपुर स्थित सरकारी अस्पताल के पीछे ज्वार के खेत से दो
बैटरी और बरामद कर ली है गौरतलब है कि जहाँगीरपुर कस्बे मे लगाई गई सौर
ऊर्जा की लाइटों मे से तीन लाईटों की बैट्री चोरी हो गई थी जिसमे
जहाँगीरपुर चेयरमैन मूलचन्द शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जेवर कोतवाली
मे मुकदमा दर्ज कर कराया था दोनों शातिर चोरों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही
कर जेल भेजा जा रहा है
12:48 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »
संवाददाता/संयोजक,सुरेन्द्र शर्मा,हापुड़ सू0वि0 दिनांक 14.07.2017 मुख्य
विकास अधिकारी दीपा रंजन आज कलेक्ट्रेट सभागार में भू-गर्भ जल के सम्बन्ध
में बैठक कर रही थीं। उन्होंने कहा कि वर्षा जल को एकत्रिक करने की प्रणाली
चार हजार वर्ष पुराना हैं। इस तकनीक को आज वैज्ञानिक मापदण्ड़ो के आधार पर
पुनः जीवित किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई से 22 जुलाई 2017
तक मिशन के अन्तर्गत भूगर्भ-जल सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इस मिशन का
उद्देश्य संकट ग्रस्त क्षेत्रो का भू-जल स्तर बढ़ाना हैं। यह तभी सम्भव हैं
जब जल के अन्धा धून्द दोहन पर अंकुश लगाया जाये। सीमावर्ती क्षेत्रों मे
नलकूप लगाकर आपूर्ति की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि जल स्तर गिरावट
वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वर्षा जल संरक्षण के सरल व प्रभावी उपाय
अपनायें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के
बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी व रैली निकाल कर भूगर्भ जल बचाने हेतु जनता
को जागरूक किया जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि
छात्र/छात्राओं द्वारा निबन्धक प्रतियोगिता, वाद-विवाद एवं सांस्कृति
कार्यक्रमों के द्वारा जनता को जागरूक कराया जाये। उन्होंने सभी खण्ड़ विकास
अधिकारी से कहा कि जल संरक्षण पर गोष्ठि व कम से कम दो तालाबों का
सौन्दर्यकरण कराया जायें। उन्होने सभी विभागों के अधिकारियों से इस विषय पर
कार्ययोजना बनाने के निर्देश दियें और कहा कि इस अवसर पर वृक्षारोपण भी
कराया जाये। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रां में सबमरसेबल लगाकर जल दोहन
किया जा रहा हैं। उनको इस सम्बन्ध में जागरूक किया जाये। तालाबों व
जलाश्यों की गहराई अधिकतम तीन मीटर तक हो। उन्होंने कहा कि सरकारी व
अर्द्धसरकारी भवनों में वाटर हॉर्बेसटिंग सिस्टम जरूर लगवाये जायें। ग्रुप
हॉउसिंह स्कीम के तहत 200 मी0 वर्ग से कम क्षेत्रफल के सरकारी व निजी
भूखण्ड़ और सभी योजना के लेयआउट प्लान में सामूहिक भू-जल रिर्चाजिंग की
व्यवस्था अनिवार्य कर दी गयी हैं। बैठक में परियोजना निदेशक, जिला अर्थ एवं
सांख्यिकाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षण, सिंचाई विभाग अधिकारी, परियोजना
अधिकारी डूडा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
4:26 pm |
Posted in
उत्तर प्रदेश,
क्षेत्रीय,
क्षेत्रीय ताजा खबरें
|
Read More »