गैस की बड़ी कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए 319 कामर्शियल गैस सिलेंडर बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
सोनू
शर्मा संवाददाता, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के मलकपुर मे
चन्द्रभान चौहान के हाते मे गैस की कालाबाजारी के चल रहे बड़े धन्धे का आज
पर्दाफाश हो गया क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने पुलिस कांस्टेबल
कुशलेन्द्र सिंह और भारत कुमार के साथ मुखबिर की सूचना पर छापेमारी करते
हुये 319 कामर्शियल सिलेंडर के साथ दो वाहनों जिनमे एक ट्रक नंबर DL1M 4130
और एक छोटा हाथी नंबर UP16T 9305 को जब्त करते हुए तीन व्यक्तियों फैजान
पुत्र लियाकत निवासी कस्सावान कस्बा व थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर, भागा
महतो पुत्र भट्टा महतो निवासी परोरा बाज पट्टी जिला सीतागढी बिहार, पोलार्ड
पुत्र रविंद्र निवासी नगला लालसिंह थाना संकरौला जनपद एटा को गिरफ्तार कर
लिया छापेमारी के दौरान टीम को ट्रक से 179 खाली कामर्शियल सिलेन्डर, छोटा
हाथी से 19 भरे हुये कामर्शियल सिलेन्डर और गोदाम से 112 कमर्शियल सिलेन्डर
बरामद हुये इसके अलावा एक इलेक्ट्रॉनिक काँटा, एक रिफिल, एक सिलेन्डर पाईप
बरामद हुये पूछताछ मे छोटा हाथी के ड्राइवर पोलार्ड ने बताया कि वह इस
गोदाम से ग्यारह सौ रुपए का सिलेन्डर लेकर के उसे होटल और हलवाईयों को बारह
सौ रुपए मे बेचता है ना तो हमको गोदाम से कोई किसी भी प्रकार की रसीद
मिलती है ना ही हम सिलेन्डर बेचते समय किसी को रसीद देते हैं छापेमारी के
दौरान उनके पास से विस्फोटक लाईसेंस और आयल कम्पनी द्वारा कोई भी अनुमति
पत्र नही पाया गया गोदाम के कर्मचारी फैजान ने बताया कि मै तो यहाँ पर भरे
सिलेन्डर देने और खाली सिलेन्डर लेने का कार्य करता हूँ जिसके एवज में मुझे
9 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं इस गोदाम का मालिक मुज्जफरनगर निवासी
विनीत है तीनों आरोपियों को थाने लाकर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा
रही है
